धड़क की सक्सेस पार्टी में जाह्नवी-खुशी का ऑल ब्लैक लुक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल गुरुवार की रात मुंबई में फिल्म धड़क की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी में फिल्म की कास्ट और क्रू मेंबर्स शामिल हुए, जिनमें से अधिकतर सेलेब्स ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे। इन सब में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दोनों ही बहनें सबसे जुदा और बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस किया है। इसे क्रिटिक्स और दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। बॉक्स ऑफिस पर धड़क ने 60 करोड़ के पार बिजनेस किया। जबकि वहीं धड़क ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
सक्सेस बैश में मौजूद ज्यादातार सेलेब्स ब्लैक आउटफिट में दिखे। इसमें एक्टर ईशान खट्टर ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे डेनिम में कूल लग रहे थे। इसके अलावा फिल्म के निर्माता करण जौहर भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए। फिल्म से जुड़े कास्ट और क्रू मेंबर्स भी नजर आए।
जाह्नवी काले शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं। जाह्नवी ने अपने लुक को कम्पिलट करने के लिए स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहने थे और अपने हेयर ओपन रखे थे। जाह्नवी ने ब्लैक आउटफिट के साथ सिल्वर कलर की सैंडिल पहन रखी थी। वहीं खुशी कपूर भी ब्लैक क्रॉप टॉप और ट्राउजर में नजर आईं। खुशी ने अपने लुक को ब्लैक सैंडिल से कम्प्लीट किया, जिसमें पिंक रंग का फर लगा हुआ था। खुशी ने अपने साथ एक स्लिंग बैग भी कैरी किया था।
Created On :   10 Aug 2018 4:24 PM IST