मशहूर गीत डफली वाले करण जौहर का पसंदीदा गाना

Karan Johars favorite song from the famous song Dafli
मशहूर गीत डफली वाले करण जौहर का पसंदीदा गाना
मशहूर गीत डफली वाले करण जौहर का पसंदीदा गाना
हाईलाइट
  • मशहूर गीत डफली वाले करण जौहर का पसंदीदा गाना

मुंबई, 11 मार्च (आईएएनएस)। ऋषि कपूर और जयाप्रदा अभिनीत साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म सरगम का गाना डफली वाले डफली बजा फिल्मकार करण जौहर का सबसे पसंदीदा गाना है।

करण ने कहा, सरगम फिल्म से डफली वाले.. गाना वास्तव में मेरा सबसे पसंदीदा गाना है। मुझे याद है, बचपन में जब भी मेरे पिता मुझे इस गाने पर नाचने के लिए कहते थे, मैं इस पर नाचा करता था, लेकिन चिंटू जी (ऋषि कपूर) की जगह मैं जयाप्रदाजी के स्टेप्स को कॉपी किया करता था।

करण ने द कपिल शर्मा शो में इस बात का खुलासा किया, जहां वह फिल्मकार रोहित शेट्टी संग अपनी सह-निर्मित फिल्म सूर्यवंशी का प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे।

यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।

Created On :   11 March 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story