करण मेहरा और इहाना ढिल्लन रोमांटिक सॉन्ग में आएंगे नजर

Karan Mehra and Ihana Dhillon will be seen in the romantic song
करण मेहरा और इहाना ढिल्लन रोमांटिक सॉन्ग में आएंगे नजर
करण मेहरा और इहाना ढिल्लन रोमांटिक सॉन्ग में आएंगे नजर
हाईलाइट
  • करण मेहरा और इहाना ढिल्लन रोमांटिक सॉन्ग में आएंगे नजर

मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। मशहूर गायक जुबिन नौटियाल बेवफा तेरा मासूम चेहरा नाम के रोमांटिक सॉन्ग संग आने को तैयार हैं, जिसमें अभिनेता करण मेहरा और इहाना ढिल्लन ने अभिनय किया है।

रोमांटिक गाने को रोचक कोहली ने कंपोज किया है।

सॉन्ग में करन संग अपने कमेंस्ट्री को लेकर इहाना ने कहा, करण पूरी तरह से सज्जन स्वभाव के हैं। हमने जिस केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन बनाया वह ऑन द स्पॉट और नेचुरल था। हालांकि हमने पहली बार साथ में काम किया है। हम दोनों इस दौरान अच्छे दोस्त भी बन गए हैं और थोड़े से समय में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा।

एवाईवी/एएनएम

Created On :   16 Nov 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story