'पापा' बने ये रिश्ता क्या कहलाता फेम करण मेहरा
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:03 AM IST
'पापा' बने ये रिश्ता क्या कहलाता फेम करण मेहरा
नई दिल्ली. टीवी के चर्चित किरदार नैतिक यानी करण मेहरा पापा बन गए हैं. उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने बेटे को जन्म दिया है. करण मेहरा ने फैन्स के साथ यह खुशखबरी इंस्टाग्राम पर साझा की है. करण ने बेटे की पहली तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके नवजात शिशु के पैर दिखाई दे रहे हैं. करण मेहरा और निशा रावल ने बेटे के पैरों को पकड़कर रखा है. कारन को टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से प्रसिद्धि मिली थी.
पिता बनने की खुशी जाहिर करते हुए करण मेहरा ने लिखा, "इन छोटे से पैरों ने हमारे दिलों पर बड़ा निशान छोड़ा है, जिसे मैं शब्दों के जरिए बयां नहीं कर सकता हूं. हम जीवन की नई यात्रा के लिए तैयार हैं, हमें आशीर्वाद के तौर पर एक बेटा मिला है.
Created On :   15 Jun 2017 2:53 PM IST
Next Story