मास्क लगाकर बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए करन, शनाया
मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी के बीच लेखक गौतम हेगड़े का जन्मदिन मनाने के लिए शनाया ईरानी, करन वाही, मोहित सहगल, रिद्धि डोगरा और आशा नेगी जैसे टेलीविजन के सितारे एक साथ शामिल हुए।
मोहित और शनाया ने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं, जिसमें उन्हें घर पर मास्क लगाए पार्टी करते हुए देखा जा सकता है। नमन शॉ, बरुन सोबती, मियांग चेंग और अक्षय डोगरा भी इस पार्टी में मौजूद रहे।
मोहित ने गौतम को सोशल मीडिया पर विश करते हुए लिखा, हैप्पी लॉकडाउन बर्थडे मेरे प्यारे दोस्त। उम्मीद करता हूं कि हम सभी ने तुम्हारे दिशा-निर्देशों का पालन किया जैसे कि घर के अंदर घुसने से पहले जूते बाहर खोलना, हाथों को सैनिटाइज करना, हमेशा मास्क पहनकर रहना, लेकिन मास्क के चक्कर में केक तो खाया ही नहीं..खैर कोई बात नहीं।
गौतम इस प्यार को क्या नाम दूं, सरस्वतीचंद्र, साथ निभाना साथिया और मिले जब हम तुम जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।
Created On :   19 Jun 2020 7:00 PM IST