आईएफएफएम 2019 की मेजबानी करेंगे करण टेकर
By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2019 12:00 PM IST
आईएफएफएम 2019 की मेजबानी करेंगे करण टेकर
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता करण टेकर इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) अवार्ड गाला की मेजबानी करते नजर आएंगे।
करण ने अपने एक बयान में कहा है, मैं आईएफएफएम में पहली बार हाथ आजमाने को लेकर काफी उत्साहित हूं। इस इवेंट में शाहरुख खान और करण जौहर जैसे प्रतिष्ठित शख्स आएंगे और उनकी उपस्थिति में मेजबानी करना मेरे लिए गर्व की बात है। साल 2018 फिल्मों के गेम चेंजिंग ईयर साबित हुआ और जिस तरह की फिल्में इस फेस्टिवल में नामांकित हुई हैं, वह यह साफ बताती है कि हम कितना आगे आ चुके हैं।
अभिनेता ने आगे कहा, फिल्म के बारे में बताना और उसे लेकर बातचीत करने का अनुभव ताउम्र याद रहनेवाला है।
करण ने इसके पहले नच बलिए जैसे शो की मेजबानी की है।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 5:30 PM IST
Next Story