करण टेकर की पहली तनख्वाह थी 1500 रुपये
मुंबई, 9 मई (आईएएनएस) पहली नौकरी और पहली तनख्वाह हमेशा खास होती है। करीब 11 साल पहले एक अभिनेता के रूप में शुरुआत करने वाले करण टेकर ने भी अपने पहले विज्ञापन की शूटिंग को याद करते हुए बताया कि उन्हें काम करने के सिर्फ 1,500 रुपये मिले थे।
उन्होंने कहा, 11 साल एक लंबा समय है और मुझे कुछ शानदार अनुभव प्राप्त हुए हैं। तब मैं एक व्यवसाय करता था, जो वित्तीय घाटे से गुजर रहा था और मैंने शोबिज में अपनी किस्मत आजमाई। मैंने गुजरात के बाहर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड के लिए एक विज्ञापन के साथ अपनी यात्रा शुरू की। इसके लिए मेरी पहली तनख्वाह 1500 रुपये की थी। इतने लंबे समय के बाद भी, यह कल की तरह ही लगता है। उद्योग हमेशा बहुत गर्मजोशी से भरा और स्वागत करता रहा है, दर्शकों ने प्यार की बहुत बारिश की है।
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज स्पेशल ओप्स में करण ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर उनकी काफी सराहना हो रही है।
Created On :   9 May 2020 9:01 PM IST