करणवीर की वाइफ और क्यूट बेटियां जब से इंडिया वापस आयी हैं तब से करणवीर उनकी पत्नी और इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्त जैसे मोनी रॉय,अदा खान और आश्का के सोशल हैंडल्स पर हर रोज इन क्यूट बच्चियों की कोई न कोई कोई न कोई प्यारी सी पिक्चर या वीडियो जरूर दिखायी देती है.
आपको बता दें कि नोनू और मीको की एक तस्वीर को टीजे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. योगा मेट पर लेटी हुए करणवीर की बेटियां नोनू और मीको को देखकर आप का दिन बन जायेगा और आप भी चाहेंगे योगा करना. टीजे ने इस पिक्चर को पोस्ट करते हुए लिखा है एक प्यारा सा कैप्शन भी 'हम योगा क्लास से पहले स्ट्रेचेस कर रहे है. हमारी माँ अपना योगा पैंट ढूढ़ रही हैं. उन्होंने कहा है कि हम उनसे अच्छा कोबरा पोज देते है. आप भी देखिये क्यूटनेस से लोडेड इस पिक्चर को.
हालाँकि इन दिनों शो की TRP गिरी है, लेकिन लोगों की बीच अपनी जगह बनाये हुए है. रॉकी के नाग बनने के बाद से शो में कई ट्विस्ट आ रहे हैं. इनमें शेष की एंट्री और शिवांगी की मौत भी शामिल है.
]]>Created On :   28 May 2017 3:55 PM IST