करणवीर बोहरा ने अपनी तस्वीर को दिया मैंने प्यार किया ट्विस्ट

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता करणवीर बोहरा ने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपनी जुड़वा बच्चियों के साथ मटर के दाने छिलते नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में फिल्म मैंने प्यार किया से दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू के एक संवाद को जोड़ा, जिसमें अभिनेता सलमान खान मुख्य भूमिका में थे।
उन्होंने लिखा, फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की मां उनसे कहती हैं : लेकिन बेटा ऐसी लड़की घर का काम काज थोड़ी करेगी, मटर थोड़ी छिलेगी..आज कल की बेटियां : अगर नहीं छिलेगी, तो डैड से छिलवाएंगे।
तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री रश्मि देसाई ने लिखा, बेहद क्यूट।
एक यूजर ने लिखा, हाहाहा कैप्शन।
करण ने हाल ही में तमाम जानकारियों व मस्ती-मजाक से भरपूर अपनी लाइव सीरीज लॉकडाउन विद केवी की शुरुआत की है, जिसमें वह कई तरह के लोगों से बातें करते हैं और इस मुश्किल घड़ी में उनकी जिंदगी व दिनचर्या को समझने का प्रयास करते हैं।
Created On :   28 April 2020 10:00 PM IST