करीना और सैफ का ऐलान, परिवार में जल्द आएगा दूसरा मेहमान
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2020 6:30 PM IST
करीना और सैफ का ऐलान, परिवार में जल्द आएगा दूसरा मेहमान
मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता करीना कपूर और पति व अभिनेता सैफ अली खान ने बुधवार को ऐलान किया है कि उनके परिवार में जल्द ही एक नए सदस्य का आगमन होने वाला है।
दोनों ने बुधवार दोपहर को जारी अपने बयान में कहा, हमें यह ऐलान करते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम अपने परिवार में एक नए सदस्य के जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं!! हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार व समर्थन के लिए उनका धन्यवाद।
सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की थी। 20 दिसंबर, 2016 को इनके बेटे तैमूर पैदा हुए।
दिलचस्प बात यह है कि इस खबर को दोनों ने बुधवार को जारी किया, जिस दिन सारा अली खान अपना जन्मदिन मना रही हैं, जो सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं।
एएसएन
Created On :   12 Aug 2020 6:30 PM IST
Next Story