करीना को अपनी मां के लुक पर है गर्व

Kareena is proud of her mothers look
करीना को अपनी मां के लुक पर है गर्व
करीना को अपनी मां के लुक पर है गर्व
हाईलाइट
  • करीना को अपनी मां के लुक पर है गर्व

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। करीना कपूर खान ने अपनी मां और बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री बबीता के लुक की सराहना करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर को साझा किया है।

इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर के कैप्शन में करीना लिखती हैं, अगर लुक्स घायल कर सकते हैं..हैशटैगगोटइटफ्रॉममायमामा।

करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने कई सारे रेड हार्ट ईमोजी के साथ इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

अभिनय की बात करें, तो करीना फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के विपरीत नजर आएंगी जो हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।

इसके अलावा करीना, करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर भी हैं।

Created On :   26 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story