करीना के 'गीत' ने किया एक्टिंग के लिए इंस्पायर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का जमकर प्रमोशन कर रहीं हैं। इसी सिलसिले में वो मीडिया से बातचीत करती नजर आई। एक सवाल के जवाब में अनुष्का ने खुद के बॉलीवुड से जुड़ने का कारण एक फिल्म में करीना कपूर खान के किरदार गीत को बताया।
यहां अनुष्का ने कहा कि करीना कपूर खान ने इम्तियाज़ अली की 'जब वी मेट' में 'गीत' का किरदार निभाया था। करीना की दमदार एक्टिंग ने गीत के गिरदार और भी ज्यादा मजेदार बना दिया था और इसी गिरदार ने उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए inspire किया।
अनुष्का ने कहा 'जब हेरी मेट सेजल' इम्तियाज अली के साथ उनकी पहली फिल्म है। जब उन्हें इस फिल्म में सेजल का रोल सुनाया गया तो वो इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। अनुष्का ने कहा 'मैं लंबे वक्त से इम्तियाज के साथ काम करना चाहती थी और जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई तो मैंने तुरत हामी भर दी।' उन्होंने आगे कहा कि 'सेजल के किरदार के लिए मैंने गुजराती भी सीखी है।' आपको बता दें इस फिल्म में अनुष्का के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान हैं। साथ में दोनों की ये तीसरी फिल्म है।
Created On :   22 July 2017 2:58 PM IST