नए इंस्टा पोस्ट में पू के स्टाइल में दिखीं करीना कपूर
मुंबई, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर कभी खुशी कभी गम फिल्म के अपने चरित्र पू की लुक में एक सुंदर तस्वीर को शेयर किया है।
करीना ने अपनी नवीनतम रिलीज अंग्रेजी मीडियम के सेट से एक छवि साझा की है।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में वह पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है। शेयर तस्वीर में करीना काले रंग की प्रिंटेड लेयर्ड नेकलाइन पहने हुए नजर आ रही हैं। कमर के चारों ओर एक बेल्ट बांधे हुए हैं। तस्वीर से ज्यादा, उनके कैप्शन से फैंस खुश हैं।
शेयर तस्वीर में को कैप्शन देते हुए लिखा, वेडनेसडे..व्हाटएवर।
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, एक उपयोगकर्ता ने कभी खुशी कभी गम के उनके संवाद की भाषा में कमेंट किया, तुम्हें कोई हक नही बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो।
एक और ने लिखा, व्हाटएवर लाइक इन पू स्टाइल।
-
Created On :   22 April 2020 8:31 PM IST