करीना, करिश्मा ने लॉकडाउन में अपने बेटों की तस्वीर साझा की

Kareena, Karisma shared a photo of their sons in lockdown
करीना, करिश्मा ने लॉकडाउन में अपने बेटों की तस्वीर साझा की
करीना, करिश्मा ने लॉकडाउन में अपने बेटों की तस्वीर साझा की

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। बी-टाउन की बहनें करिश्मा और करीना कपूर ने शनिवार को अपने बेटों की एक तस्वीर साझा की, जिसमें लॉकडाउन में स्टार किड की झलक देखी जा सकती है।

तस्वीर में करीना के बेटे तैमूर को करिश्मा के बेटे कियान को देखता हुआ देखा जा सकता है। यह तस्वीर वीडियो कॉल की स्क्रीनशॉट है।

तस्वीर के कैप्शन में करिश्मा ने लिखा, लॉकडाउन में भाई..टिम कियान को उसके ताइक्वांडो क्लास में देखता हुआ, नया सहज! हैशटैगप्योरलव।

करिश्मा की तस्वीर को साझा करते हुए करीना ने लिखा, मेरी जिंदगी के प्यार।

Created On :   23 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story