इंस्टाग्राम पर करीना ने दी दस्तक, लोगों ने खुलकर किया स्वागत
- इंस्टाग्राम पर करीना ने दी दस्तक
- लोगों ने खुलकर किया स्वागत
मुंबई, 6 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान आखिरकार सोशल मीडिया पर आ ही गईं। शुक्रवार को, करीना ने इंस्टाग्राम से जुड़कर अपने सभी प्रशंसकों को चौंका दिया।
सोशल मीडिया पर अपने किए हालिया पोस्ट में करीना ब्लैक और गोल्डन ट्रैकसूट में नजर आ रही हैं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, बिल्ली बैग से बाहर गई है। हैशटैगहैलो इंस्टाग्राम।
उनके इंस्टाग्राम अकांउट पर पहले से ही एक ब्लू टिक लगा हुआ है।
इंस्टाग्राम पर करीना का स्वागत करते हुए उनकी बहन और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने एक बेहद ही प्यारा पोस्ट लिखा।
करिश्मा ने लिखा, तैयार हो जाइए, करीना इंस्टाग्राम पर पधार चुकी हैं। तुम्हारा स्वागत है बेबो।
करीना का इंस्टाग्राम अकांउट करीनाकपूरखान के नाम से है। इससे पहले, उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकांउट है, जिससे वह लोगों पर नजर रखती हैं।
Created On :   6 March 2020 4:00 PM IST