करीना को लॉकडाउन में आ रही है अपनी गर्ल गैंग की याद

Kareena remembers her girl gang coming under lockdown
करीना को लॉकडाउन में आ रही है अपनी गर्ल गैंग की याद
करीना को लॉकडाउन में आ रही है अपनी गर्ल गैंग की याद

मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्ल गैंग की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा शामिल हैं। चूंकि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को सरकार की ओर से तीन मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ऐसे में करीना को इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूरी सता रही है।

इस तस्वीर में ये चारों अभिनेत्रियां आंखों में चश्मा लगाए बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में चलती नजर आ रही हैं। करीना ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इतने लंबे समय तक के लिए अपनी गर्ल गैंग से दूर रहने में वाकई में बेहद मुश्किल हो रही है।

इस तस्वीर को देखकर मालूम पड़ता है कि इसे किसी फिल्म या शो के चलते लिया गया है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, आप सभी एक अलग शो के हकदार हैं।

इस पर करीना ने चुटकी लेते हुए लिखा, मुझे पता है आप किस दिशा में जा रहे हैं - आप फोर मोर शॉट्स सीजन 3 की बात कर रहे हैं, है ना?

यह सीरीज मुंबई में रहने वाली चार महिलाओं की कहानी बयां करती है।

Created On :   16 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story