करीना ने प्रेगनेंसी के बाद की वीरे दी वेडिंग की शूटिंग को याद किया
मुंबई, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म वीरे दी वेडिंग करीना कपूर खान के लिए हमेशा खास रहेगी क्योंकि इस फिल्म से उन्होंने अपने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद वापसी की थी।
गुरुवार को करीना पुरानी यादों में खो गईं और फिर उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की बातें साझा कर उसकी यादों को ताजा कर दिया।
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, सर्वश्रेष्ठ लड़कियों के साथ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक .. टिम (तैमूर) के पैदा होने के तुरंत बाद।
शशांक घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म चार दोस्तों के जीवन के बारे में है, जो आधुनिक समय की दुनिया में परिवार, विवाह और सामाजिक धारणाओं के बारे में किए जाने वाले जजमेंट और परेशानियों से निपटते हैं।
इसमें सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं। करीना अपनी आने वाली फिल्मि लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी, जो कि फॉरेस्ट गम्प की आधिकारिक रीमेक है।
Created On :   9 April 2020 4:30 PM IST