करीना ने साझा कीं इनाया, तैमूर की प्यारी सी तस्वीर

Kareena shared Inaaya, Taimurs cute photo
करीना ने साझा कीं इनाया, तैमूर की प्यारी सी तस्वीर
करीना ने साझा कीं इनाया, तैमूर की प्यारी सी तस्वीर
हाईलाइट
  • करीना ने साझा कीं इनाया
  • तैमूर की प्यारी सी तस्वीर

मुंबई, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता कुणाल खेमू और अभिनेत्री सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू मंगलवार को तीन साल की हो गई।

इनाया की मामी व अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उनके लिए एक प्यारा सा संदेश साझा किया।

करीना ने अपने बेटे तैमूर के साथ इनाया की एक प्यारी सी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, हमारी खूबसूरत इनाया को जन्मदिन मुबारक हो।

सोहा ने भी इस खास मौके पर एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें इनाया अपने माता-पिता के साथ कैमरे की तरफ पोज देती नजर आ रही हैं।

सोहा ने इसके साथ लिखा, आज इनाया तीन साल की हो गई।

करीना की शादी सोहा के बड़े भाई अभिनेता सैफ अली खान से हुई है। करीना और सैफ ने साल 2016 में तैमूर का अपनी जिंदगी में स्वागत किया, जबकि इसके साल बाद सोहा और कुणाल माता-पिता बने।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   29 Sept 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story