करीना ने सैफ संग घर पर फिर से की शूटिंग

Kareena shoots again at home with Saif
करीना ने सैफ संग घर पर फिर से की शूटिंग
करीना ने सैफ संग घर पर फिर से की शूटिंग

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। मैगजीन कवर की शूटिंग के बाद अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पति अभिनेता सैफ अली खान के साथ घर पर फिर से शूटिंग की।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर इन-हाउस शूट की एक छोटी से क्लिप पोस्ट किया, जिसमें सैफ सोफे पर बैठे दिखाई दे रही हैं, जबकि करीना पाउटिंग करने में व्यस्त हैं।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, जब डाउट में होती हूं, तब पाउट करती हूं, पति के साथ घर पर फिर से शूट किया।

दंपदि अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले करीना ने प्रग्नेंट होने की घोषणा की थीं।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   23 Aug 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story