चिंटू अंकल की याद में करीना, करिश्मा ने साझा की तस्वीरें

Karina, Karisma shared pictures in memory of Chintu Uncle
चिंटू अंकल की याद में करीना, करिश्मा ने साझा की तस्वीरें
चिंटू अंकल की याद में करीना, करिश्मा ने साझा की तस्वीरें

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने अंकल व अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनते ही करीना कपूर खान मुंबई स्थित एनएच रिलायंस अस्पताल दिवंगत अभिनेता की पत्नी नीतू और बेटे रणबीर को सांत्वना देने पहुंची गईं।

करीना के पिता रणधीर कपूर के भाई ऋषि का निधन ल्युकेमिया से दो साल के संघर्ष के बाद गुरुवार को हो गया। वह 67 साल के थे।

करीना ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अंकल, जिन्हें वह चिंटू अंकल कहती थीं, को अलविदा कहा। अभिनेत्री ने ऋषि और पिता रणधीर कपूर की बचपन की एक प्यारी तस्वीर साझा की। उसके कैप्शन में लिखा, बेस्ट बॉयज, जिन्हें मैं जानती हूं..पापा और चिंटू अंकल।

करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने भी ऋषि कपूर की मौत पर शोक व्यक्त किया। अभिनेत्री ने अपने पिता और अंकल ऋषि कपूर के साथ की एक बचपन की पुरानी तस्वीर अपलोड की।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनत्री ने लिखा, हमेशा परिवार को देखने वाले।

Created On :   30 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story