करिश्मा ने सलमान संग शूटिंग में बिताए पल को याद किया
- करिश्मा ने सलमान संग शूटिंग में बिताए पल को याद किया
मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने उस समय को याद किया, जब वह सलमान खान के साथ मॉरीशस में शूटिंग कर रहीं थी।
अभिनेत्री ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर सन 2000 की रिलीज फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे से सॉन्ग प्यार दिलों का मेला है गीत से तस्वीर को साझा किया।
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मुझे हल्का फुल्का याद है कि सूरज ढल रहा था और हमें इस शॉट को पूरा करना था, जबकि सलमान खान हम सब को हंसा रहे थे। मॉरीशस में फन टाइम। फिल्म और गीत को गेस करें।
अभिनेत्री ने हाल ही साझा किया था कि वह हर एक छोटी सी चीज में खुशी ढूंढती हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया था, जिसमें वह बालकनी में बैठी हुई दिखाई दे रहीं थी।
अभिनेत्री को आखिरी बार वेब शो मेंटलहुड में देखा गया था।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   4 Sept 2020 6:30 PM IST