लॉकडाउन के बीच करिश्मा तन्ना के पैर के अंगूठे की हुई सर्जरी
मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया।
नागिन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागार्जुन : एक योद्धा और कयामत की रात जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय करिश्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो साझा की है, जिसमें डॉक्टर उनके पैर पर पट्टी बांध रहा है।
क्लिप के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, आखिरकार मेरे पैर की अंगुली के इनग्रोन नाखून का ऑपरेशन किया गया। संक्रमित होने के कारण इसमें देरी नहीं हो सकती थी।
इसके अलावा उन्होंने अपने पैर की तस्वीर भी साझा की, जिसमें पट्टी बंधा नजर आ रहा है। उन्होंने आगे लिखा है, पूरे नाखून को हटाया गया।
हाल ही में करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के दौरान बेकर की टोपी पहनी थी। साथ ही अपने द्वारा बनाए गए ऑरेंज केक की तस्वीर भी साझा की थी।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, मेरे द्वारा बनाया गया ऑरेंज केक।
Created On :   2 May 2020 8:00 PM IST