करणी सेना ने मारी पलटी, कहा 'डुप्‍लीकेट कॉपी' जारी, विरोध जारी रहेगा

Karni sena said duplicate copy issued padmaavat protest will continue
करणी सेना ने मारी पलटी, कहा 'डुप्‍लीकेट कॉपी' जारी, विरोध जारी रहेगा
करणी सेना ने मारी पलटी, कहा 'डुप्‍लीकेट कॉपी' जारी, विरोध जारी रहेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विरोध कर रही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने एक बार फिर से यू-टर्न ले लिया है। बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए महाराष्‍ट्र विंग के लेटर हेड को फर्जी बताया जा रहा है। जिसमें राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना (महाराष्‍ट्र विंग) के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष योगेन्‍द्र सिंह कटारा ने लेटर हेड में बयान जारी कर कहा था कि फिल्‍म में राजपूतों की वीरता दिखाई गई है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नेता योगेंद्र सिंह कटार का कहना है कि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी के निर्देशों के बाद ऐसा किया गया है।

 

योगेंद्र सिंह ने कहा फिल्म में कुछ गलत नहीं

 

सेना के कुछ सदस्यों ने मुंबई में शुक्रवार को फिल्म देखी और पाया कि फिल्म में राजपूतों के बलिदानों और उनकी वीरता का वर्णन किया गया है। हर राजपूत को इस फिल्म को देखने के बाद गर्व महसूस होगा। योगेंद्र सिंह ने बताया- फिल्म में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ऐसा कोई आपत्तिजनक सीन नहीं है जो राजपूतों की भावनाओं को आहत करता हो। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए करणी सेना ने अपना विरोध वापस ले लिया है। इतना ही नहीं अब करणी सेना फिल्म को राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज कराने का भी प्रयास करेगी। हालांकि पहले उनका आरोप था कि इस फिल्म में राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म को बैन करने से मना कर दिया था और इसे देशभर में रिलीज करने के आदेश दिए थे। फिल्म को 25 जनवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच रिलीज किया गया था, लेकिन उसके बाद भी कई इलाकों में फिल्म को लेकर करणी सेना द्वारा विरोध किया जा रहा था।

 

अच्छी कमाई कर रही फिल्म

 

इसी विरोध की वजह से गुजरात और हरियाणा के कुछ इलाकों के सिनेमा घरों में फिल्म को नहीं दिखाया गया। बता दें कि इसतने विरोधों के बाद भी संजय लीला भंसाली की यह ऐतिहासिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी फिल्म काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

 


 

पहले जारी हुआ लेटर हेड फर्जी

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, महाराष्ट्र नाम के लेटर पैड पर "पद्मावत" का समर्थन करते हुए एक पत्र खूब वायरल हो रहा है। इस पत्र को श्री राजपूत करणी सेना ने फर्जी बताया है।  इस पत्र के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है, "सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें जल्द फैलती और फैलाई जाती हैं। युवा और वरिष्ठ लोग संयम से काम लें। हमारा विरोध था और आगे भी जारी रहेगा। लेटरपैड से गुमराह करते हुए समाज विरोधी बचकाना हरकत करने वाले शख्स को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।" 

 

Created On :   4 Feb 2018 2:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story