‘पदमावती’ को लेकर फिर शुरू हुआ विरोध, फाड़े फिल्म के होर्डिंग

karni sena tore off the poster of padmawati
‘पदमावती’ को लेकर फिर शुरू हुआ विरोध, फाड़े फिल्म के होर्डिंग
‘पदमावती’ को लेकर फिर शुरू हुआ विरोध, फाड़े फिल्म के होर्डिंग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म निर्माता संजयलीला भंसाली पर हमला कर चर्चा में आए करणी सेना ने गुरुवार को पदमावती का होर्डिंग फाड़ दिया। नई मुंबई में होर्डिंग फाड़ने के बाद संगठन ने चेतावनी दी कि फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। गुरुवार को कई राजपूत संगठनों के  प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि फिल्म की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ी, तो निर्माता भंसाली और सरकार जिम्मेदार होगी। 

क्षत्रिय संगठनों को अबतक नहीं दिखाई फिल्म

करणी सेना के अध्यक्ष जगदीश भानुजा ने कहा कि यदि क्षत्रिय समाज की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया, तो यह थियेटर भी निशाने पर होंगे। इसके लिए भंसाली को चेतावनी भी दी जा चुकी है। ताकि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ न हो। उस वक्त आश्वासन दिया गया था कि फिल्म प्रदर्शन से पूर्व प्रमुख क्षत्रिय संगठनों को दिखाई जाएगी। लेकिन उसका प्रचार शुरु हो गया, अभी तक फिल्म दिखाई नहीं गई।   
             
फिल्म सेंसर बोर्ड रखे ध्यान 

तेरहवीं शताब्दी में राजस्थान के चित्तौड़गढ की महारानी पदमावती के जीवन पर फिल्म बनाई गई है। हालांकि फिल्म के दृश्यों पर समाज को आपत्तियां हैं। संगठन के आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने व्यवसायिक लाभ के लिए ऐतिहासिक तथ्यो से छेड़छाड़ की है। जिससे समाज आहत हो सकता है। संगठन ने कहा कि ‘पदमावती’ के प्रदर्शन के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी करते समय ध्यान रखे कि प्रदर्शन के बाद समाज आक्रोशित न हो। सर्टिफिकेट देने के पूर्व विवादित और आपत्तिजनक दृश्यों सहित संवादो की अच्छी तरह जांच कर ली जाए।

Created On :   12 Oct 2017 10:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story