कार्तिक आर्यन बने बॉम्बे शेविंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

कार्तिक आर्यन बने बॉम्बे शेविंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर
हाईलाइट
  • कार्तिक आर्यन बने बॉम्बे शेविंग कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता कार्तिक आर्यन पुरुषों के ब्रांड बॉम्बे शेविंग कंपनी के नए ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कार्तिक ने कहा, मुझे अपने लुक्स के साथ प्रयोग पसंद हैं और मैं इस टीम के साथ एक ब्रांड का निर्माण करने के लिए उत्साहित हूं जो पुरुषों का बेहतरीन लुक दिखाए।

प्यार का पंचनामा के अभिनेता ब्रांड की शेविंग और फेशियल ग्रूमिंग रेंज का प्रचार करते नजर आएंगे।

ब्रांड ने एक बयान में कहा, कार्तिक का अच्छा लुक उन्हें देश के युवाओं की धड़कन बनाता है और उनकी पीढ़ी के लोगों पर छाया हुआ है। उन्होंने इंडस्ट्री में खुद अपनी जगह बनाई है, जहां यह दुर्लभ है। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपना दर्शकवर्ग बनाया है। युवाओं में उनकी अपील असाधारण है।

कंपनी ने कहा कि साल 2016 में लॉन्च हुआ प्रीमियम ब्रांड स्किन, बियर्ड और बाथ श्रेणियों में उत्पाद बनाती है। उसका लक्ष्य अगले साल तक 100 करोड़ रुपये की कंपनी बनना है।

 

Created On :   27 Jan 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story