कार्तिक आर्यन ने मजाकिया वीडियो में बहन से खाया थप्पड़
मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। कार्तिक आर्यन अपने मजेदार वीडियो से लॉकडाउन के बीच प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बार उनका जो नया वीडियो आया है, उसमें कार्तिक आर्यन आखिर में अपनी बहन कृतिका से जोरदार थप्पड़ खाते हैं।
कार्तिक ने नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें कृतिका एक डॉक्टर हैं और कार्तिक शरारत करते हुए दिखाई देते हैं जिसके बाद वह उसकी पिटाई करती है।
क्लिप में कृतिका, कार्तिक से कहती हैं, मुझे एक अदृश्य तार मिली है। मैं आपके कान के जरिए इसे डाल रही हूं।
फिर वह कार्तिक को अदृश्य स्ट्रिंग पकड़ने और खींचने के लिए कहती हैं।
जैसे ही वह तार खींचता है, कृतिका उसे थप्पड़ मार देती हैं।
कार्तिक ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, सुबह उठो, नहाओ, पिटाई खाओ और सो जाओ।
उनके इस वीडियो को फोटो शेयरिंग वेबसाइट पर 28 लाख लोग देख चुके हैं।
इससे पहले एक वीडियो में भी कार्तिक अपनी बहन के साथ नजर आए थे। जिसमें उनकी बहन चपाती बना रही हैं और कार्तिक उसे नफरत से देख रहे हैं। फिर वह अपनी बहन की चोटी पकड़कर उसे घुमा देते हैं।
कार्तिक आने वाली फिल्मों दोस्ताना 2 और भूल भुलैया 2 में दिखाई देंगे।
Created On :   21 April 2020 5:31 PM IST