कोरोना पर कार्तिक आर्यन के वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान

Karthik Aryans video on Corona caught peoples attention
कोरोना पर कार्तिक आर्यन के वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान
कोरोना पर कार्तिक आर्यन के वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान
हाईलाइट
  • कोरोना पर कार्तिक आर्यन के वीडियो ने खींचा लोगों का ध्यान

मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में आई अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा में अपने मोनोलॉग संवाद (बिना रुके लंबे समय तक संवाद बोलना) के चलते काफी सुर्खियां बटोरी थीं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस के मद्देनजर एक और मोनोलॉग संवाद के साथ अपनी धमाकेदार वापसी की है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

कार्तिक ने अपने साझा किए गए इस वीडियो में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लोगों को घरों में रहने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।

कार्तिक इस वीडियो में कह रहे हैं, प्रॉब्लम? प्रॉब्लम यह है कि हम सब जीनियस हैं और क्या प्रॉब्लम है। प्रॉब्लम यह है कि हमें किसी की सुननी ही नहीं है। सुबह शाम नेटफ्लिक्स और चिल के सपने देखने हैं, लेकिन जब दो हफ्ते घर बैठने को मिल रहा है, तो हमें काम पे जाना है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने इस वीडियो के साथ अभिनेता ने लिखा है, हैशटैगकोरोनास्टॉपकरोना..अपनी शैली में मेरा अपील। फिलहाल सार्वजनिक स्थलों से दूरी इसका एकमात्र समाधान है।

कार्तिक का यह वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त खूब वायरल है।

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरुण धवन ने लिखा, सुपर।

कृति सैनन ने लिखा, शानदार।

वहीं जाह्न्वी कपूर लिखती हैं, ऐतिहासिक।

Created On :   20 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story