कार्तिक को आया कोरोना का वैक्सीन के मिलने का सपना
मुंबई, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लागू 21 दिनों के लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन कई बार मजाकिया अंदाज में कुछ न कुछ अपने प्रशंसकों संग साझा करते रहे हैं।
कार्तिक ने रविवार को एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक कार की छत पर खड़े होकर वहां इकट्ठा हुई भीड़ को देख हाथ हिलाते नजर आ रहे हैं।
पोस्ट के साथ कार्तिक के कैप्शन पर लोगों का ध्यान ज्यादा जा रहा है।
कार्तिक ने इसके कैप्शन में लिखा, आज सपना आया कि मुझे वैक्सीन मिल गया है।
इस पर एक यूजर ने कमेंट किया, बायोटेक्नोलॉजी जो पढ़ी है भाई ने।
इस पर कार्तिक ने तुरंत जवाब देते हुए लिखा, आप एक भाई को बायोटेक्नोलॉजी से अलग कर सकते हैं, लेकिन भाई से बायोटेक्नोलॉजी को अलग नहीं कर सकते।
कार्तिक ने मुंबई के डी.वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है।
फिल्मों की बात करें, तो कार्तिक आने वाले समय में दोस्ताना 2 और भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं।
Created On :   5 April 2020 11:06 PM IST