पर्पल लॉन्जरी में केट बेकिंस्ले ने खुद को किया फ्लॉन्ट
- पर्पल लॉन्जरी में केट बेकिंस्ले ने खुद को किया फ्लॉन्ट
लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री केट बेकिंस्ले ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए अपनी एक तस्वीर को साझा किया।
इंस्टाग्राम में पोस्ट की गई इस तस्वीर में 46 साल की यह अभिनेत्री एक गहरे पर्पल रंग के स्ट्रैपलेस टू-पीस में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। केट इसमें एक खुले दरवाजे के सामने खड़ी नजर आ रही हैं।
पेरिस हिल्टन के जन्मदिन की पार्टी में केट के पूर्व पति लेन वाइसमैन को गॉसिप गर्ल स्टार जेसिका जोह के करीब देखे जाने के बाद उन्होंने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया।
केट का यह पोस्ट उस साक्षात्कार के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि किस तरह से वह खुद को खुद से जोड़े रखती हैं।
उन्होंने कहा था, मैं अपनी बॉडी से बहुत जुड़ी हुई हूं, ऐसे में अगर मुझे तनाव महसूस होता है, तो शायद मैं इसे शारीरिक तौर पर महसूस कर सकती हूं।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह हफ्ते में छह दिन वर्कआउट करती हैं और हाई-प्रोटीन डायट पर रहती हैं।
Created On :   23 Feb 2020 4:00 PM IST