करीना के ईस्टर बन्नीज पर कटरीना ने लुटाया प्यार

Katrina loses love on Kareenas Easter Bunnies
करीना के ईस्टर बन्नीज पर कटरीना ने लुटाया प्यार
करीना के ईस्टर बन्नीज पर कटरीना ने लुटाया प्यार

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस) लॉकडाउन के दौरान अभिनेत्री कटरीना कैफ जहां अपने घर के कामकाज में व्यस्त रह रही हैं, वही उन्होंने अभिनेत्री करीना कपूर के ईस्टर बन्नीज के लिए प्यार जताने के लिए वक्त भी निकाला है।

करीना ने रविवार को अपने प्रशंसकों के लिए ईस्टर बनीज की तस्वीर साझा की, जिसमें उनका बेटा तैमूर और पति सैफ अली खान नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में तैमूर सफेद कुर्ता पायजामा पहने नजर आ रहे हैं, वहीं उनके चेहरे पर खरगोश की तरह पेंटिंग की गई है, और सैफ अपने बेटे के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं और वह प्यार से तैमूर को देख रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, ताउम्र के लिए मेरे ईस्टर बनी, सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं..हैशटैगघरपररहें हैशटैगसुरक्षितरहें।

इस तस्वीर पर कटरीना ने दिल वाले तीन इमोजी कमेंट किए हैं।

वहीं अगर कटरीना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौर करें तो उन्होंने भी एक वीडियो साझा की है, जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल के साथ व्यंजन बनाने की तैयारी कर रही हैं।

Created On :   13 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story