कटरीना ने बताया, कौन सी चीज उन्हें हर दिन व्यस्त रखती है

Katrina said, what keeps them busy every day
कटरीना ने बताया, कौन सी चीज उन्हें हर दिन व्यस्त रखती है
कटरीना ने बताया, कौन सी चीज उन्हें हर दिन व्यस्त रखती है
हाईलाइट
  • कटरीना ने बताया
  • कौन सी चीज उन्हें हर दिन व्यस्त रखती है

मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)। कटरीना कैफ के इंस्टाग्राम पर नए वीडियो में वह और उनकी बहन इसाबेला यह बता रही हैं कि वे पूरे दिन करती क्या हैं।

क्लिप की शुरुआत में कटरीना को गुलाबी स्वेटशर्ट में देखा जा सकता है। वह इसाबेला के साथ फर्श पर झाड़ू लगा रही हैं, और गिटार बजाते हुए एक तस्वीर के लिए पोज दे रही हैं। कटरीना ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो एप द्वारा लॉन्च किए गए नए फीचर रील्स से बनाया था।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, पूरे दिन, हर दिन। मेरे ख्याल से आप रील्स के साथ कर सकते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में कटरीना सीक्वेंस, बोर्ड और कार्ड गेम खेलने में व्यस्त नजर आईं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, सिर्फ दो लोगों के साथ खेलने की सबसे अच्छी बात है कि आप तेजी से जीत जाते हैं।

Created On :   9 July 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story