कैटरीना की बहन क्वाथा से रखेंगे बॉलीवुड में कदम
- अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा के साथ फिल्म क्वाथा से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं
- करण ललित भूटनी द्वारा निर्देशित होने वाली फिल्म क्वाथा की कहानी सच्ची घटनों पर आधारित भारतीय सेना के इर्द-गिर्द होगी
करण ललित भूटनी द्वारा निर्देशित होने वाली फिल्म क्वाथा की कहानी सच्ची घटनों पर आधारित भारतीय सेना के इर्द-गिर्द होगी।
सलमान खान ने ट्वीट कर कहा, इसाबेल कैफ और आयुष भारतीय सेना के इर्द-गिर्द सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी वाली फिल्म क्वाथा में दिखाई देंगे।
फिल्म में आयुष सेना के अधिकारी का किरदार अदा करते दिखाई देंगे। वह इसके लिए कड़ा प्रशिक्षण भी ले रहे हैं, ताकि वह शारीरिक तौर पर भी इस किरदार में सही दिख सकें। अभी तक फिल्म में इसाबेल के किरदार का खुलासा नहीं हो पाया है।
भूटानी ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि फिल्म की लीड में आयुष शर्मा और इसाबेले कैफ दिखाई देंगे। क्वाथा भारत और म्यांमार की सीमा पर स्थित एक गांव है। हालांकि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, लेकिन इसका प्लॉट एकदम अलग है।
इस पर बात करते हुए फिल्म के निर्माता क्लट एंटरटेनमेंट के आदित्य जोशी ने कहा, जब हमने पहली बार क्वाथा की कहानी सुनी, तो हमें एहसास हुआ कि यह एक अलग तरह की फिल्म है, जो भारतीय सेना के दिल को दर्शाती है।
--आईएएनएस
Created On :   3 Aug 2019 6:00 PM IST