गर्भावस्था में सिंपल टास्क के दौरान रो पड़ती हैं केटी पेरी
लॉस एंजेलिस, 10 मई (आईएएनएस)। गायिका केटी पेरी ने गर्भावस्था के दौरान अपने हार्मोनल परिवर्तन और मूड स्विंग्स के बारे में खुलासा किया है।
ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फायरवर्क्स गायिका ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान क्वारंटीन लाइफस्टाइल काफी मुश्किलों से भरा है।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि उनके पास अच्छे दिन हैं और अन्य दिन भी हैं जो कठिन हैं, जहां मैं रोती हूं, तब जब मैं अपने पैर की उंगलियों को देखती हूं या मैं सिंपल टास्क करते हुए रो पड़ती हूं।
उन्होंने विस्तार में बताया, मुझे लगता है कि इसका बहुत अधिक कारण हार्मोनल है और मैं इतने सारे लोगों के आस-पास रहने (या) इतने लंबे समय के लिए एक छोटी सी जगह में रहने की अभ्यस्त नहीं हूं। मैं हर समय (बाहर) जाने के आदी रही हूं।
गायिका ने आगे कहा कि वह अकेले रहने की आदी हैं, लेकिन कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण उन्हें घर पर रहने का आदेश मिला है।
Created On :   10 May 2020 8:00 PM IST