बिग बॉस से बाहर जा चुकीं कविता कौशिक अभी इस पर बात करने के मूड में नहीं
- बिग बॉस से बाहर जा चुकीं कविता कौशिक अभी इस पर बात करने के मूड में नहीं
मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक रिएलिटी शो बिग बॉस 14 के घर को छोड़कर बाहर आ गई हैं। गेम में शामिल हुईं एक अन्य प्रतिभागी रुबीना दिलाइक और उनके बीच हुई जुबानी जंग के चलते कविता ने गेम को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया था और अब वह इस पर बात को करने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं।
शुक्रवार को अभिनेत्री ने अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए कहा, प्यारे यूट्यूबर्स और जो भी मुझे इंटरव्यू के लिए कॉल या मैसेज कर रहे हैं, उन्हें बता दूं कि अगर मैं अधिक सफाई देने के बारे में सोचती, तो घर में ही रह जाती, शो से बाहर नहीं आती, आप कुछ भी लिख सकते हैं या कह सकते हैं, सिर्फ इतना कहूंगी कि अगर आप मुझे बुरा दिखाना चाहते हैं, तो बेशक दिखाएं, लेकिन इतने पर ही न रूकें, मुझे एक डेविल के रूप में पेश करें।
शो के बुधवार के एपिसोड में हाउसमेट कपल रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के साथ हुए झगड़े के बाद कविता गेम को बीच में ही छोड़कर घर से बाहर निकल आईं।
एएसएन/एएनएम
Created On :   4 Dec 2020 7:30 PM IST