कविता पौडवाल ने बहोत प्यार करते हैं के टाइटल ट्रैक को दी आवाज

Kavita Paudwal lent voice to the title track of Bahot Pyaar Ke Hai
कविता पौडवाल ने बहोत प्यार करते हैं के टाइटल ट्रैक को दी आवाज
टीवी शो टाइटल ट्रैक कविता पौडवाल ने बहोत प्यार करते हैं के टाइटल ट्रैक को दी आवाज
हाईलाइट
  • कविता पौडवाल ने बहोत प्यार करते हैं के टाइटल ट्रैक को दी आवाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुराधा पौडवाल की बेटी कविता पौडवाल नए शो बहोत प्यार करते हैं के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देने की बात कर रही हैं।

कविता अपने भक्ति संगीत और भजनों के लिए युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं। कविता ने आगे बताया, मैं अपनी मां, लोकप्रिय भारतीय पाश्र्व गायिका अनुराधा पौडवाल के प्रतिष्ठित गीत बोहत प्यार करते हैं को इसी नाम के नए शो में फिर से बनाने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं इस शो के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देकर बहुत खुश हूं।

मुझे शो की अवधारणा पसंद है और मुझे लगता है कि शो, मेरे शीर्षक गीत के साथ, निश्चित रूप से प्रशंसकों और दर्शकों का दिल जीत लेगा।

बोहत प्यार करते हैं में लोकप्रिय मराठी अभिनेत्री सायली सालुंखे और करण वी ग्रोवर हैं। इसका प्रीमियर जल्द ही स्टार भारत पर हो रहा है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Jun 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story