KBC-10 : फर्स्ट ट्रेलर रिलीज़, 6 जून से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन, ये है तरीका

KBC-10 first trailer releases, here is the process of registration
KBC-10 : फर्स्ट ट्रेलर रिलीज़, 6 जून से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन, ये है तरीका
KBC-10 : फर्स्ट ट्रेलर रिलीज़, 6 जून से शुरू होंगे रजिस्‍ट्रेशन, ये है तरीका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एक बार फिर से लोगों को करोड़पति बनाने के लिए लौट आए हैं। कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन का फर्स्ट ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन का एक नया अंदाज सामने आया है। वे डबल रोल में जबरदस्त RAP करते नजर आ रहे हैं। लोगों को उनका यह अंदाज जमकर पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके इन नए अंदाज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

 


बता दें कि KBC-10 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून से शुरू हो रहा है। रात 08.30 बजे से सोनी टीवी पर इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सवाल पूछे जाएंगे, जिनका सही जवाब देना रजिस्ट्रेशन की पहली स्टेज होगी। आगे की स्टेज के लिए कैंडिडेट को बाद में डायरेक्शन्स दिया जाएगा।

गौरतलब है कि "कौन बनेगा करोड़पति" सोनी टीवी चैनल का एक बेहद फेमस शो है। इस शो की गिनती चैनल के सबसे लोकप्रिय प्रोग्राम के रूप में होती है। देशभर से लोग इस शो में पार्टिसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भाग लेते हैं। दर्शक बड़े लगाव के साथ इस शो को देखते हैं। इस शो में एक ओर जहां इमोशन्स, सस्पेंस और कॉमेडी है वहीं दूसरी ओर अमिताभ हैं, जिनका कायल इस देश का हर नागरिक है। अमिताभ इस शो के पिछले 9 सीजन सफलतापूर्वक कर चुके हैं और उन्हीं की बदौलत यह टीवी शो देश में इतना लोकप्रिय हुआ है।

Created On :   30 May 2018 6:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story