केविन जोनस ने दिखाया पत्नी को समर्पित टैटू
By - Bhaskar Hindi |18 Oct 2019 12:00 PM IST
केविन जोनस ने दिखाया पत्नी को समर्पित टैटू
लॉस एंजेलिस, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक केविन जोनस ने अपनी पत्नी डेनिएल को समर्पित कर अपने हाथ में एक टैटू बनवाया है।
पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे बड़े जोनस भाई ने सकर म्यूजिक वीडियो में डेनिएल के कैमियो को याद करते हुए एक टैटू बनवाया है।
अपने टैटू की एक तस्वीर के साथ कैप्शन में केविन ने लिखा, परिवार में शामिल एक नया ब्रांड। जिंदगी में इस वक्त के होने का हमें गर्व है और इसके साथ (टैटू) डेनिएल जोनस की हमेशा याद आती रहेगी।
इस टैटू में एक लंबे से गाऊन को पहने एक औरत की तस्वीर है जो म्यूजिक वीडियो के एक दृश्य से प्रेरित है। वीडियो के इस एक दृश्य में 33 वर्षीय डेनिएल को एक घेरेदार गाऊन में कॉर्गी के एक झुंड के साथ इंग्लैंड में हैटफील्ड हाउस के मैदानों में चलते हुए दिखाया गया है।
Created On :   18 Oct 2019 5:30 PM IST
Tags
Next Story