खासदार महोत्सव 30 नवंबर से, थीम सांग से होगा आगाज, 900 कलाकार करेंगे शिरकत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से शुरू हुआ खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। महोत्सव का आगाज थीम सांग "महोत्सव शानदार, महोत्सव खासदार" से होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 30 नवंबर को अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ईश्वर देशमुख शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय क्रीड़ा चौक में शाम 6 बजे करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार भी उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों में शहर के 900 कलाकार सहभागी होने जा रहे हैं। उक्त जानकारी विधायक अनिल सोले ने दी। प्रेस कांफ्रेंस में श्री सोले ने कहा कि महोत्सव के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग महोत्सव का आनंद ले सकें।
"यादों का चला कारवां" से होगा शुभारंभ
30 नवंबर को महोत्सव के उद्घाटन के उपरांत "यादों का चला कारवां" हिंदी गानों की प्रस्तुति दी जाएंगी। जिसमें श्रीकांत नारायण, संपदा गोस्वामी, आलोक काटदरे, सोनाली कर्णिक, मदन शुक्ला, आरजे गौरव आदि प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की संकल्पना प्रसाद महाडकर की है तथा संगीत संयोजन देव बंगेरा का है।
1 दिसंबर शाम 6 बजे गायक श्रीधरजी फडके "बाबुजींची गाणी", 2 दिसंबर शाम 6 बजे जी मराठी की "चला हवा येऊ" की टीम की प्रस्तुति, 7 दिसंबर "तथागत" महानाट्य, 8 दिसंबर को "राष्ट्रपुरुष" अटल महानाट्य, 9 दिसंबर को अभिनेता मनोज तिवारी "उत्तर भारत की सुगंध" का संगीतमय प्रस्तुति, 10 दिसंबर को मनोज जोशी का "चाणक्य" नाटक, 11 दिसंबर को रामकृष्ण मठ पुणे प्रस्तुत "युगपुुरुष विवेकानंद" संगीतमय चरित्रपट, 12 दिसंबर को अभिनेता मोहन जोशी व अभिनेत्री रोहिणी हट्टंगडी की मुख्य भूमिका व ऋषिकेश जोशी दिग्दर्शित "नटसम्राट", 14 दिसंबर को राकेश चौरसिया व कलाकारों द्वारा फ्यूजन के साथ ही शिवमणी द्वारा ड्रम वादन किया जाएगा। 15 दिसंबर को "बैले ऑन गंगा" कार्यक्रम अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 100 कलाकार शामिल होंगे।
"गंगा राष्ट्र की विचारधारा" नाम से कार्यक्रम होगा। 16 दिसंबर अभिनेत्री हेमा मालिनी "दुर्गा" नृत्य नाटिका, 17 को दिसंबर "शिर्डी के साईंबाबा" महानाट्य तथा 18 दिसंबर को "नाद अनाहद" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में संस्था सचिव जयप्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष मधुप पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश बागडी, सदस्य बाल कुलकर्णी, हाजी अब्दुल कदीर, संदीप गवई, संजय गुलकरी तथा रेणुका देशकर उपस्थित थी।
Created On :   28 Nov 2018 1:45 PM IST