ख्लो कार्दशियां ने कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की

Khloe Kardashian confirmed to be Kovid positive
ख्लो कार्दशियां ने कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की
ख्लो कार्दशियां ने कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की
हाईलाइट
  • ख्लो कार्दशियां ने कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि की

लॉस एंजेलिस, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार ख्लो कार्दशियां ने जानकारी दी है कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने आइसोलेशन से एक रिकॉर्डेड क्लिप के माध्यम से खुद के संक्रमित होने की पुष्टि की है।

वीडियो में वह कह रही हैं, बस, अभी पता चला कि मुझे कोरोना है। मैं अपने कमरे में रह रही हूं। यह ठीक हो जाएगा, लेकिन यह कुछ दिनों के लिए बहुत बुरा होने वाला है।

मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, रियलिटी शो कीपिंग अप विद द कार्दशियां के आगामी एपिसोड में ख्लो के कोविड टेस्ट के पॉजीटिव होने की पुष्टि की गई है।

रियलिटी टीवी स्टार और ख्लो की बहन, किम कार्दशियां वेस्ट ने साझा किया कि पूरा परिवार टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहा था, ताकि पता चल सके कि उनमें लक्षण नजर आने के बाद वह कोविड से संक्रमित हुई हैं या नहीं।

संक्रमित होने के बाद ख्लो उल्टी कर रही थीं और ठंड से कांप रही थीं। उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हें जलन वाली खांसी हुई और बोलने में कठिनाई हो रही थी।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   29 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story