कियारा को आ रही है अपनी गर्लफ्रेंड्स की याद
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपनी सहेलियों संग मिलने का बेसब्री से इंतजार है, उन्हें उनकी बहुत याद आ रही है।
कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ तस्वीरों के एक कोलाज को साझा किया।
इसके साथ अभिनेत्री ने लिखा, मैं अपनी गर्लफ्रेंड्स को बहुत-बहुत मिस कर रही हूं। काश मैं ड्राइव कर पाती और उनसे जाकर मिल पाती, लेकिन हम यह जोखिम नहीं उठा रहे हैं। यह मेरी सहेलियों के लिए एक सराहनीय पोस्ट है, जो हर दिन को कुछ और खास बनाती हैं।
आने वाले कुछ महीनों में कियारा की कुछ फिल्में आ रही हैं। वह कॉमेडी फिल्म इंदू की जवानी में नजर आएंगी। इसके साथ ही वह फिल्म शेरशाह में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के विपरीत काम करती दिखेंगी। फिल्म भूल भुलैया 2 भी उनकी झोली में है, जो साल 2007 में आई प्रियदर्शन की फिल्म भूल भुलैया का फॉलोअप है। ओरिजिनल फिल्म साल 1993 में आई मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु की आधिकारिक रीमेक थी।
Created On :   26 Jun 2020 9:30 PM IST