किच्चा सुदीप को सेल्फी के बीच विंटेज फैमिली तस्वीरों के दिनों की याद आई

Kicha Sudeep remembers the days of vintage family photos between selfies
किच्चा सुदीप को सेल्फी के बीच विंटेज फैमिली तस्वीरों के दिनों की याद आई
किच्चा सुदीप को सेल्फी के बीच विंटेज फैमिली तस्वीरों के दिनों की याद आई

हैदराबाद, 27 जून (आईएएनएस)। कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने आज के दौर में सेल्फी के बीच उन दिनों को याद किया है जब परिवार की तस्वीरें ली जाती थी। लोग पूरे परिवार संग तस्वीरें खिंचाते थे।

सुदीप ने इंस्टाग्राम पर विंटेज स्टाइल की एक श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की।

उन्होंने लिखा, आज के दौर में सेल्फी के बीच इस तरह से परिवार संग तस्वीर हम बमुश्किल ही खिंचाते हैं। उन दिनों को याद कर रहा हूं।

अभिनेता को स्पर्श और किच्चा जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है।

वह सलमान खान अभिनीत दबंग 3 में भी काम कर चुके हैं।

Created On :   27 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story