किम कार्दशियां ने दिए खुद के व्यावहारिक मां होने के सबूत

Kim Kardashian gave evidence of herself being a practical mother
किम कार्दशियां ने दिए खुद के व्यावहारिक मां होने के सबूत
किम कार्दशियां ने दिए खुद के व्यावहारिक मां होने के सबूत
हाईलाइट
  • किम कार्दशियां ने दिए खुद के व्यावहारिक मां होने के सबूत

लॉस एंजेलिस, 28 फरवरी (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां ने यह साबित करने के लिए कि वह एक व्यावहारिक मां हैं, अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल ने अपने प्रशंसकों के लिए एक बहुत ही प्यारी तस्वीर साझा की है, जो कि एक सेल्फी है। यह सेल्फी तब की है जब वह अपनी छह वर्षीय बेटी नॉर्थ को स्कूल छोड़ने के लिए गई हुई थीं।

पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, स्कूल छोड़ने आने के क्रम में।

साझा की गई तस्वीर में वह काले रंग के टी-शर्ट में नजर आ रही हैं, वहीं उन्होंने अपने बालों की चोटी बनाई है। वहीं नॉर्थ सफेद रंग के स्कूली पोशाक में नजर आ रही हैं, जिसके ऊपर उन्होंने काले रंग का हूडी पहना है।

Created On :   28 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story