किम कार्दाशियां ने वेस्ट का निजी संदेश टीवी पर साझा किया
लॉस एंजेलिस, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां ने अपने पति और रैपर कान्ये वेस्ट का एक निजी संदेश टीवी शो में साझा किया।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने चैट शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिम्मी फैलन में वेस्ट द्वारा हाल ही में खरीदे गए व्योमिंग रेंच संपत्ति (छोटा द्वीप) को लेकर भेजे गए प्यारे संदेश को साझा किया।
शो में एक गेम जिसका शो मी योर फोन के दौरान फैलन और किम ने अपने फोन के संदेशों को दिखाना शुरू किया। उन्हें अपने पति द्वारा पिछले टेक्स्ट मैसेज को दिखाने का टास्क मिला था।
किम के मोबाइल पर उनके पति का संदेश था, यह बहुत प्यारा है। हमारे परिवार ने पिछले 50 सालों में कोई रैंच (छोटा द्वीप) खरीदा है, यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है।
फैलन ने इस संदेश को जोर से पढ़ा और दर्शकों ने तालियां बजाई।
Created On :   12 Sept 2019 9:00 PM IST