कैमियो के बदले किंग खान ने सलमान को दिया गिफ्ट

King Khan paid a gift to Dabang Khan instead of Cameo
कैमियो के बदले किंग खान ने सलमान को दिया गिफ्ट
कैमियो के बदले किंग खान ने सलमान को दिया गिफ्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई. लंबे अरसे तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद एक बार फिर करण-अर्जुन यानी शाहरुख-सलमान के बीच दोस्ती हो गई है। हाल ही में शाहरुख ने सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो किया था। इसके बाद अब भाईजान भी शाहरूख की अगली फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। किंग खान सल्लू मियां के कैमियो रोल पर राजी होने पर इतने खुश हुए कि उन्होंने सलमान को एक लग्जरी कार गिफ्ट कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान शाहरुख की फिल्म के गाने में कैमियो करने वाले है। इस गाने को रेमो डिसूजा कोरियोग्राफ कर रहे हैं। शाहरुख की इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं आई है, लेकिन उनके शूटिंग लोकेशन की फोटो वायरल होने लगी है।

दरअसल जब शाहरुख ने सलमान की ट्यूबलाइट में कैमियो किया, तब उन्होंने भाईजान से अपनी फिल्म में भी कैमियो करने का ऑफर दिया। बस फिर क्या था। भाईजान ने शाहरुख की बात को मान लिया और अपनी फिल्म शेड्यूल बदलकर शाहरुख की फिल्म के शूटिंग सेट पर पहुंच गए। जब किंग खान को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसके बदले में कुछ खास करना चाहा। जैसे ही सलमान शूटिंग के लिए सेट पर आए तो शाहरुख ने उन्हें एक लग्जरी कार गिफ्ट की। ये लग्जरी कार काफी महंगी बताई जा रही है।

 

 

 

 

Created On :   5 July 2017 3:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story