कीर्ति कुल्हारी ने अपनी एनर्जी का राज बताया

Kirti Kulhari reveals the secret of her energy
कीर्ति कुल्हारी ने अपनी एनर्जी का राज बताया
कीर्ति कुल्हारी ने अपनी एनर्जी का राज बताया

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अपनी एनर्जी का राज बताया है और यह राज है नैचुरल जूस।

कृति ने एक गिलास वेजिटेबल जूस पीते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर साझा की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, जूस मेरी एनर्जी का राज है..मुझे जूस पीना पसंद है..यह मिक्स वेजिटेबल जूस है, जिसमें लौकी, चुकंदर, पालक, पुदीना, खीरा, नींबू और छोड़ा सेंधा नमक है।

उनके प्रसंसकों ने कमेंट सेक्शन में उनसे उनकी डाइट के बारे में पूछा।

एक प्रशंसक ने कहा, यह अपके चेहरे पर चमक का राज भी है।

एक अन्य यूजर ने उनसे टेस्ट के बारे में पूछा।

एक ने कहा कि उन्हें स्किन केयर टिप्स जरूर साझा करना चाहिए।

कीर्ति को हाल ही में फोर मोर शॉट्स प्लीज के दूसरे सीजन में देखा गया।

Created On :   14 May 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story