Photos: साउथ की ये अभिनेत्री है सबसे खूबसूरत,अक्षय कुमार के साथ भी किया है काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री तृषा कृष्णन का जन्म 4 मई 1983 को हुआ। तृषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में ही कर दी थी। उन्होंने टॉलीवुड से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा। तृषा कृष्णन अपना करियर क्रिमिनय सायकोलॉजी में बनाना चाहती थीं। साल 1999 में तृषा ने मिस मद्रास का कॉन्टेस्ट जीता था। आइए जानते इस खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में।
तृषा ने अबतक कुल चार साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते है। इसके अलावा एक नंदी अवॉर्ड और एक इंटरनेशनल साउथ फिल्म अवार्ड जीता है। तृषा ने 40 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
तृषा फाल्गुनी पाठक के गाने 'मेरी चूनर उड़-उड़ जाए' में भी नजर आई थी।
तृषा का अफेयर एक्टर विजय और राणा दग्गुबाती के साथ रहा। तृषा ने एक बिजनेसमैन से सगाई की लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय टिक न सका। तभी से वे सिंगल है।
तृषा हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। वर्ष 2004 में तृषा का न्यूड शावर वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बाद में तृषा ने उसे बॉडी डबल बताया था।
तृषा ने बॉलीवुड में फिल्म खट्टा-मीठा से डेब्यू किया। जहां उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार थे।
साल 2004 में तृषा ने फिल्म वर्षम में एम.एस.राजू के साथ काम किया। यह फिल्म काफी हिट रही और तृषा तेलुगू सिनेमा की लीडिंग अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई।
तृषा कृष्णन को स्कूल के समय से ही फिल्मों के ऑफर आना शुरू हो गए थे। स्कूल के वक्त तमिल फिल्म लीजा-लीजा में काम किया। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। यहीं से तृषा की अभिनय क्षेत्र में शुरुवात हुई।
Created On :   4 March 2019 11:54 AM IST