जानिए किस तरह बॉलीवुड ने कोविड-19 फंड रेजर कॉन्सर्ट में मनोरंजन किया

Know how Bollywood entertained at the Kovid-19 fund razor concert
जानिए किस तरह बॉलीवुड ने कोविड-19 फंड रेजर कॉन्सर्ट में मनोरंजन किया
जानिए किस तरह बॉलीवुड ने कोविड-19 फंड रेजर कॉन्सर्ट में मनोरंजन किया

मुंबई, 4 मई (आईएएनएस)। मेगा फंडरेजर कॉन्सर्ट फॉर इंडिया, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग रविवार को फेसबुक पर हुई थी, उसमें हॉलीवुड और बॉलीवुड की भारी भागीदारी देखी गई।

नोवल कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने के लिए अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, आयुष्मान खुराना, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, विद्या बालन, कटरीना कैफ, रानी मुखर्जी, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ समेत कई कलाकार वर्चुअल कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे।

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, करीना कपूर खान और सैफ अली खान, और ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए थे।

वहीं जैक ब्लैक, विल स्मिथ, रसेल पीटर्स, मिक जैगर, निक जोनास, जो जोनास और सोफी टर्नर सहित कई अंतर्राष्ट्रीय सितारे भी वर्चुअल म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा थे।

हर किसी ने महान कार्य के लिए आयोजित शो में प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपना बेहतर प्रयास किया। इसका आयोजन फिल्मकार करण जौहर और जोया अख्तर ने किया।

चार घंटे तक चले डिजिटल कॉन्सर्ट के अंत तक 3 करोड़ रुपये से अधिक फंड जुटाए गए। सारी धनराशि भारत कोविड रिस्पॉन्स फंड में जाएगी।

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि भी दी। वहीं एसआरके और ऋतिक ने अपने गायन कौशल का प्रदर्शन भी किया।

शाहरुख ने सब सही हो जाएगा गाते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि चीजें जल्द ठीक हो जाएंगी। उनके बेटे अबराम ने भी रैपर बादशाह द्वारा संगीतबद्ध गाने में स्पेशल एपीयरेंस दिया।

रितिक ने पियानो बजाया और तेरा जैसा यार कहां गाया।

वहीं अपने गायन के लिए लोकप्रिय अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इक वारी और मिट्टी दी खुशबू गाया।

अक्षय कुमार ने एक कविता सुनाया जिसका शीर्षक था, तुमसे हो नहीं पाएगा।

आमिर खान और उनकी पत्नी, फिल्मकार किरण राव ने इस बारे में बात की कि जरूरतमंदों की सहायता करना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने जीना इसी का नाम है भी गाया।

अपनी बहन शाहीन और संगीतकार अंकुर तिवारी के साथ आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म उड़ता पंजाब का इक कुड़ी गाना गाया, जबकि प्रियंका चोपड़ा जोनास ने भी वर्तमान स्थिति पर एक कविता पढ़ी।

माधुरी दीक्षित नेने ने पियानो पर बेटे आरिन के साथ पॉपस्टार एड शीरन की परफेक्ट पर प्रस्तुति दी और अनिल कपूर ने सभी से घर पर रहकर मिस्टर इंडिया बनने का आग्रह किया।

फरहान अख्तर ने अपने बैंड के साथ रॉक ऑन के गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि फिल्म जगत के कंपोजर ट्रायो, शंकर एहसान लॉय ने अपनी कुछ ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों में से कुछ गाने का प्रदर्शन किया।

इस दौरान अभिषेक बच्चन ने यह बताया कि कैसे इस गंभीर स्वास्थ्य संकट के दौरान मीम्स लोगों के मूड को हल्का कर रहे हैं, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक सार्थक सत्र का संचालन किया और कोविड-19 को लेकर एक विशेषज्ञ से बात की।

-आईएएनएस

Created On :   4 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story