Wedding anniversary: फिल्म के सेट पर ही बीत गई थी शाहरुख-गौरी की शादी की पहली रात 

know shahrukh gauri love life secrets on 26th wedding anniversary 
Wedding anniversary: फिल्म के सेट पर ही बीत गई थी शाहरुख-गौरी की शादी की पहली रात 
Wedding anniversary: फिल्म के सेट पर ही बीत गई थी शाहरुख-गौरी की शादी की पहली रात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले ‘शाहरुख खान’ की लव स्टोरी के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। ऐसी मैजिकल लव स्टोरी बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलती है। आज शाहरूख और गौरी की शादी के 26 साल पूरे हो गए हैं। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। हम आपको आज शाहरूख-गौरी की लव लाइफ से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं। जिसे शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे। 

साल 1991 में इसी दिन शाहरूख-गौरी ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी की पहली रात दोनों ने एक फिल्म के सेट पर काटी क्योंकि हेमा मालिनी ने शाहरूख को फोन कर शूटिंग के लिए बुला लिया था। शाहरुख यह सोचकर खुश थे कि गौरी हेमा मालिनी से मिलेगी और गौरी भी एक्साइटेड थीं। शाहरूख उस समय फिल्म "दिल आशना है" के लिए काम कर रहे थे। शाहरुख गौरी को लेकर स्टूडियो तो पहुंचे, लेकिन वहा हेमा मालिनी नहीं दिखाई दीं।  

कैसे हुई थी पहली मुलाकात

शाहरूख-गौरी की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। तब शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे। शाहरुख ने देखा कि पार्टी में गौरी किसी और लड़के के साथ डांस कर रही थीं, जिसे देख शाहरुख को अच्छा नहीं लगा। इसके बाद शाहरुख ने हिम्मत जुटाई और गौरी को डांस के लिए पूछा, लेकिन गौरी ने उनमें इंट्रेस्ट नहीं दिखाया और कहा कि वो अपने ब्वॉयफ्रैंड का इंतजार कर रही हैं। इतना सुनते ही शाहरुख उदास हो गए, लेकिन असलियत तो ये थी कि गौरी का कोई ब्वॉयफ्रैंड ही नहीं था।

शाहरुख के स्टाइल से इंप्रेस हुई गौरी

शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा कि गौरी का भाई उनके साथ था इसलिए उन्होंने झूठ बोला था। ये बात पता चलने के बाद उन्होंने गौरी से जाकर कहा कि "मुझे भी अपना भाई समझो।" गौरी भी शाहरुख के स्टाइल से काफी इंप्रेस हो गई थीं। शाहरुख गौरी के लिए काफी चिंता भी करते थे। हालांकि गौरी का अपने बालों को खुला रखना और किसी दूसरे लड़के से बात करना शाहरूख खान को पसंद नहीं था। जिससे गौरी को लगने लगा कि उन्हें इस रिलेशन से ब्रेक लेना चाहिए। 

शादी के लिए बेलने पड़े पापड़

शाहरुख और गौरी को एक-दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्रगल का सामना करना पड़ा। गौरी के पिता इस शादी के लिए राजी नहीं थे, तो गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के शाहरूख को 5 साल तक हिंदू होने का नाटक करना पड़ा। हालांकि बाद में जब शाहरुख के हाथ में एक दो फिल्में आ गई और वह टीवी और बड़े पर्दे पर दिखने लगे तो गौरी के पैरेंट्स मान गए।

श्यामक डावर की क्लास के बाहर करते थे इंतजार

कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने दोनों के बारे में एक खास खुलासा किया था कि शाहरुख रोजाना उनकी डांस क्लास के बाहर खड़े होकर किसी लड़की का इंतजार करते थे। वह लड़की कोई और नहीं थी, बल्कि गौरी खान थीं जो उस समय श्यामक डावर से डांस सीखने आती थी। श्यामक ने शाहरूख खान के लिए कई फिल्मों में नृत्य निर्देशन किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पर शाहरुख-गौरी की प्रेमी कहानी के इस रोचक पहलू का खुलासा किया।

 
मां से रुपए लेकर गौरी को ढूंढने निकले शाहरूख

एक दिन जब गौरी शाहरुख खान के घर पर अपना बर्थडे सेलीब्रेट कर रही थीं तो वो उन्हें बिना बताए दोस्तों के साथ दूसरे शहर चली गई। जिसके बाद गौरी को ना पाकर शाहरूख बेचैन हो गए। उन्हें लगा कि वे गौरी के बिना नहीं रह सकते। शाहरुख अपनी मां के बहुत करीब थे तो उनसे 10 हजार रुपए लेकर कुछ दोस्तों के साथ गौरी को पूरे शहर में ढूंढने के लिए निकल पड़े। लेकिन गौरी उन्हें नहीं मिलीं। काफी देर तक ढूंढने के बाद शाहरुख को गौरी एक बीच पर मिलीं। जहां दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर बहुत देर तक रोए।
  
 


 

Created On :   25 Oct 2017 4:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story