B'Day Spl: जानिए बॉलीवुड के डांसिंग स्टार जितेंद्र की लाइफ के रोचक किस्से

know the jumping jack actor Jeetendra life secrets on his 76th birthday
B'Day Spl: जानिए बॉलीवुड के डांसिंग स्टार जितेंद्र की लाइफ के रोचक किस्से
B'Day Spl: जानिए बॉलीवुड के डांसिंग स्टार जितेंद्र की लाइफ के रोचक किस्से

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज सदाबहार अभिनेता जितेन्द्र का जन्मदिन है। उनका जन्म 7 अप्रैल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। जितेंद्र बॉलीवुड में अपनी खास डांसिग स्टाइल के लिए फेमस है। उन्हें "जम्पिंग जैक" भी कहा जाता है। 1965 से लेकर 1980 के दशक तक जितेंद्र ने जितेंद्र ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग स्किल से लोगों का दिल जीता है। जितेंद्र ने खास तौर पर साउथ के सुपरस्टार कृष्णा की फिल्मों का रीमेक किया, करीब 80 से अधिक फिल्में जितेंद्र की ऐसी रही जो साउथ का रीमेक थी। 


 

 


जितेन्द्र को पहला बड़ा ब्रेक फ़िल्म गीत गाया पत्थरों ने से मिला हालांकि उन्हें सफ़लता फ़िल्म फ़र्ज़ से मिली। जि‍तेन्द्र के पिता इमीटेशन ज्वैलरी का काम करते थे और उसी कारण एक बार जब वह अपने बेटे जि‍तेन्द्र के साथ मशहूर निर्देशक वी शांताराम के पास गए तो उन्होंने कहा कि‍ आपका बेटा तो एक्टर बन सकता है। बस इसके बाद उन्हें नवरंग में डबल रोल मिल गया। जितेंद्र नायक के तौर पर अब तक 200 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं। उनकी विशेष नृत्य शैली के कारण उन्हें बॉलीवुड का जंपिंग जैक कहा जाता है, उनके नग़में भी उन्हीं की तरह सदाबहार हैं।

 

हेमा मालिनी के प्यार में जितेंद्र भी थे पागल

जितेंद्र अपने जमान के काफी मंचले हीरो थे, फिल्म "दुल्हन" की शूटिंग के दौरान जितेंद्र, बॉलीवुड की "ड्रीम गर्ल" एक्ट्रेस हेमा मालिनी को दिल दे बैठे। जितेंद्र ने शादी करने का फैसला भी कर लिया था। वह हेमा के घर तक पहुंच गए, लेकिन जब इस बात की भनक जितेंद्र की मंगेतर और बचपन की दोस्त शोभा कपूर को लगी तो उन्होंने धर्मेंद्र को हेमा को समझाने की जिम्मेदारी दी। जितेंद्र संग हेमा की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। हेमा जिन दिनों फिल्मों में आई थीं उस समय जितेंद्र सुपरस्टार समझे जाते थे।

 

 

जब हर गर्ल उनके साथ काम करने को उत्सुक रहती थी। उस समय हेमा ने जितेंद्र को अधिक लिफ्ट नहीं दी। क्योंकि एक तरफ संजीव कुमार भी हेमा मालिनी को प्यार करते थे, तो दूसरी तरफ जितेंद्र भी, लेकिन हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती थीं। जितेन्द्र ने अपनी मां को हेमा की मां के पीछे लगा दिया किन्तु हेमा की मां जया चक्रवर्ती ने पूरा मामला हेमा पर ही छोड़ दिया। हेमा ने धर्मेंद्र को चुना जिसके बाद जितेंद्र ने शोभा कपूर से शादी कर ली। जितेंद्र के दो बच्चे हैं तुषार कपूर और एकता कपूर, दोनों इंडस्ट्री में सक्रीय हैं। 

 

निभाए हर तरह के किरदार
 

जितेंद्र ने अपने करियर में जीने की राह, मेरे हुजूर, फर्ज, हमजोली, कारवां, धरमवीर, परिचय, खुशबू, तोहफा और हिम्मतवाला जैसी कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। जितेंद्र की अधिकतर फिल्में श्रीदेवी और जया पर्दा के साथ में होती थी। अपने फिल्मी करियर में जितेंद्र ने लगभग हर तरह का किरदार निभाया, जितेंद्र ने अपनी जवानी के दिनों में ऐसे किरदार निभाए, जैसे शायद ही कोई युवा अभिनेता निभाने को तैयार होता हो।

1970 में "कारवां" फिल्म रही ब्लॉकबस्टर

साल 1983 से 1988 के बीच जि‍तेन्द्र और बप्पी दा ने 20 फिल्में की हैं जिनमें से 16 सिल्वर जुबली थी। जि‍तेन्द्र की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म 1970 की "कारवां" थी। इस फिल्म ने उन्हें बुलंदी के शिखर पर पहुंचाया। जि‍तेन्द्र ने रेखा के साथ भी 26 फिल्मों में काम किया। जिनमें से 16 फिल्में हिट रहीं। इन फिल्मों में "मवाली", "हिम्मतवाला" और "तोहफा" जैसी फिल्में शामिल हैं। जि‍तेन्द्र ने ही अभिनेता राजेश खन्ना को डायरेक्टर के. राघवेन्द्र राव से मिलवाया था और फिर राजेश खन्ना को फिल्म "नया कदम" और "मास्टरजी" दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला। बता दें कि जि‍तेन्द्र और राजेश खन्ना ने एक ही स्कूल सेंट सेबेस्टियन और के. सी कॉलेज से पढ़ाई की थी।  

Created On :   7 April 2018 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story