जैकी चेन के बड़े फैन हैं कमल हासन, स्टंट कॉपी करने के चक्कर में हुए 32 फ्रैक्चर

know the unknown facts life of kamal haasan on his birthday
जैकी चेन के बड़े फैन हैं कमल हासन, स्टंट कॉपी करने के चक्कर में हुए 32 फ्रैक्चर
जैकी चेन के बड़े फैन हैं कमल हासन, स्टंट कॉपी करने के चक्कर में हुए 32 फ्रैक्चर

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन का आज 63वां जन्मदिन है। 07 नवंबर 1954 को उनका जन्म परमकुडी, मद्रास में हुआ था। कमल हासन दक्षिण भारत के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरोज़ के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। कमल हासन का असली नाम पार्थसारथी है। रजनीकांत के बाद कमल ही ऐसे हीरो है जो बॉलीवुड में भी उतने पॉपुलर हैं जितने कि टॉलीवुड में हैं। कमल हासन के बारे में कहा जाता है कि वे अपने आप में एक इंस्टीट्यूशन की तरह हैं। कमल हासन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट राइटर, लिरिसिस्ट और सिंगर भी हैं।  बॉलीवुड की "सदमा" से लेकर "चाची 420" तक कमल ने कई हिट फ़िल्में दी हैं, इतनी हिट फिल्मों किसी दक्षिण भारतीय अभिनेता ने नहीं दी हैं। कमल हासन के नाम 19 फिल्म फेयर अवार्ड्स हैं। कमल ने फिल्म इंडस्ट्री में करीब 200 फिल्मों में बतौर हीरो काम किया है। जिनमें से 40 फिल्में अकेले मलयालम भाषा की हैं। 18 साल की उम्र में कमल हासन ने अपनी पहली स्क्रिप्ट फिल्म "उनारचिगल" के लिए लिखी थी।

कमल हासन बचपन से ही फिल्मी दुनिया से परिचित हो चुके थें, साढ़े तीन साल की उम्र में उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहली फिल्म "कलाथुर कन्नमा" की। उनकी इस पहली फिल्म के लिए राष्ट्रपति से अवॉर्ड भी मिला था। कमल हासन को स्टार बनाने वाले महशूर निर्देशक के बालचंद्र थे, जिनके प्रति कमल हासन हमेशा ग्रेटफुल रहते हैं। अपने करियर के पीक टाइम में भी कमल हासन ने के बालचंद्र की एक फिल्म में बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर काम किया।

कमल हासन फिल्म जगत के इकलौते ऐसे हीरो हैं जिन्हें एक ही फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग हीरो के लिए नॉमिनेशन मिला हो। 1985 में कमल की बॉलीवुड फिल्म "सागर" आई थी, जिसके लिए कमल हासन को एक साथ दो फिल्म फेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। ऐसा नॉमिनेशन पाने वाले कमल हासन अकेले कलाकार हैं। कमल हासन की खुद की फिल्म निर्माण कंपनी राजकमल इंटरनेशनल है। बता दें कि कमल हासन की 8 फिल्में विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुईं हैं।

वर्ष 1975 में नाटकीय फ़िल्म "अपूर्व रागंगल" से कमल को एक नई पहचान मिली, इस फिल्म में उन्होंने एक बड़ी उम्र वाली महिला के साथ प्यार करने वाले युवक की भूमिका निभाई थी। इसके बाद 1982 में फिल्म "मून्राम पिरइ" के लिए कमल को पहली बार भारतीय राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला। मणि रत्नम की 1987 में आई फिल्म "गॉड-फ़ादरनुमा नायकन" में विशेष रूप से उनके अभिनय की सराहना की गई। इस फिल्म को टाइम पत्रिका ने सदाबहार सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में से एक होने का दर्जा दिया। उन्हें कराटे और भरतनाट्यम में महारत है। 1986 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फ़िल्म के लिए भी अकादमी पुरस्कार के लिए कमल हासन ने भारत का रिप्रेजेंट किया।

अपने बयानों से रहते हैं चर्चा में

कमल हासन के बारे में कहा जाता है कि वे अपनी हर फिल्म से पहले किसी न किसी कंट्रोवर्सी का शिकार हो जाते हैं या फिर कमल ऐसा कोई बयान दे देते हैं जो मीडिया के लिए खबर बन जाता है। इन दिनों वे हिंदू आतंकवाद को लेकर दिए अपने बयान को लेकर ट्रोल किए जा रहे हैं। कमल हासन इन दिनों अपनी राजनीतिक पारी को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले साल उनकी लॉन्ग टाइम लिव इन पार्टनर गौतमी के साथ उनका ब्रेक अप हो गया था और इस बार उन्होंने अपनी खुद की पॉलिटिकल पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है। कमल हासन ने कहा कि वह राजनीति में आने को तैयार हैं और CM बनने के लिए भी तैयार हैं।

रजनीकांत को बनाया हीरो

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत जब फिल्मों में स्ट्रगल कर रहे थे, तब उन्हें लीड हीरो बनाने में कमल ने चुपके से अपनी भूमिका निभाई थी, कहा जाता है कि करियर की शुरुआत में उन्हें या तो फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स मिल रहे थे या फिर कमल हासन स्टारर फिल्मों में सेकंड लीड का रोल, इस बात का एहसास जब रजनीकांत को हुआ तो उन्होंने 1979 फिल्म आई फिल्म "निनैथाले इन्निकुम" के बाद रजनीकांत के साथ काम करना बंद कर दिया, उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि रजनीकांत को दूसरी फिल्मों में मुख्य भूमिका मिल सके। शायद आपको जानकारी न हो कि कमल हासन को शंकर की फिल्म एंथिरन (रोबोट) के लिए साइन किया गया था, लेकिन उन्होंने किसी कारण इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया।

जैकी चैन के फैन हैं कमल हास

कमल हासन के बारे में सबसे रोचक बात कि वह जैकी चैन के बहुत बड़े फैन हैं। जैकी चैन 2008 में कमल हसन की फिल्म "दसवाथराम" के ऑडियो रिलीज के मौके पर विशेष तौर पर चेन्नई आए थे। इस इवेंट के दौरान कमल हासन ने बताया कि उन्हें जैकी चैन के जैस स्टंट्स कॉपी करने में 32 फ्रैक्चर हुए थे।

बर्थडे पर शुरू करेंगे मोबाइल ऐप  

अपने जन्मदिन पर फैंस से जुड़ने के लिए कमल हासन ने एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि मोबाइल ऐप की शुरुआत उनकी राजनीतिक यात्रा में पहला कदम होगा। कमल हासन ने अपनी वेलफेयर एसोसिएशन "कमल हासन नारपानी इयाक्कम" की 39वीं वर्षगांठ के मौके पर कहा, कि "मुझे विश्वास है कि आप लोग वैसे ही खुले दिल से मुझे आर्थिक सहयोग करते रहेंगे जैसे कि आपने पहले हमारी कल्याणकारी गतिविधियों में किया है, यह पहला कदम होगा।" कमल हासन आज 63 वर्ष के हो जाएंगे। अभी पिछले हफ्ते ही "हिंदू आतंकवाद" की निंदा करने के मामले में कमल हासन सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि "वे आगे भी अपने विचार रखते रहेंगे। अपने मन की बात कहने के लिए मेरे खिलाफ राष्ट्र विरोधी स्तर के आरोप लगाए गए। हमारे लोकतंत्र में दमन नया नहीं है, मैं इसके लिए जेल जाने को भी तैयार हूं।" बता दें कि कमल हासन की दो फिल्में  विश्वरूपम 2 और दूसरी इंडियन 2 भी आने वाली हैं।

Created On :   7 Nov 2017 10:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story